शातिर वाहन चोरः रुक नहीं रही हैं वाहन चोरी की घटनाएं
दो शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, दिल्ली, मानेसर व गाजियाबाद से चुराए गए आधा दर्जन मोटर साइकिलें बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में मोटर साइकिल सहित अन्य वाहनों की चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। प्रायः रोजाना वाहन चोरी के आरोपी और गिरोह के बदमाश पकड़े जा रहे हैं। दर्जनों चोरी के वाहन भी बरामद हो रहे हैं। पुलिस उन्हें जेल भी भेज रही है। बावजूद इसके वाहन चोरी की घटनाएं रुक नहीं रही है।
कौन हैं कथित शातिर वाहन चोर
थाना फेस 2 सेंट्रल नोएडा की पुलिस ने सोमवार को टीसीएस कट, सेक्टर फेस 2 के पास से कथित दो शातिर वाहन चोरों अक्षय धामा (उम्र 22 वर्ष) निवासी बड़ी निवाड़ी थाना बागपत जिला बागपत वर्तमान पता राम पार्क कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी, जिला गाजियाबाद और मोहम्मद मसूद उर्फ राजा (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी ग्राम पावी थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े कथित शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन विभिन्न कम्पनियों की मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। आरोपियों से बरामद मोटर साइकिलें दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद और नोएडा आदि स्थानो से चुराए गए थे।
अनेक मामले दर्ज हैं दोनों के खिलाफ
दोनों पकड़े गए कथित शातिर वाहन चोरों के खिलाफ थाना फेस 2 नोएडा, थाना ट्रोनिका सिटी, जिला गाजियाबाद, थाना इकोटेक 3 नोएडा, थाना मानेसर (हरियाणा) में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।