×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

VIDEO: जब चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर भावुक हो उठे PM नरेंद्र मोदी, तालियों से गूंजा इसरो

नोएडा : चारों तरफ भारत का डंका बज रहा है आखिरकार जिस पल का इंतजार था वह घड़ी आ ही गई जब चंद्रयान 3 ने चांद पर अपनी दस्तक दी इस पल को देखकर हर भारतीय मंत्र मंत्र मुग्ध हो गया और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां फैल गई इसके साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लैंडिंग को अपनी आंखों से देख रहे थे चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों और इसरो को बधाई दी। और कहा कि चंदा मामा अब दूर नहीं और कहा ये भारत के बढ़ते हुए कदम है।

 

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close