नोएडा प्राधिकरण की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा, किसानों ने आबादी की बताई जमीन
नोएडा : बरौला गांव के हनुमान मंदिर के पास अवैध निर्माण को ढहाने शुक्रवार को पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम को दबे पैर वापस लौटना पड़ा। नोएडा प्राधिकरण की प्रवर्तन दल की टीम शुक्रवार वहां अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची। इस दौरान किसानों ने निर्माण को धवस्त करने का विरोध किया।
बरौला गांव के पास की जमीन नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। बताया गया है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण किया जा रहा है। यहां तक की किसानों ने निर्माण कार्य के लिए प्राधिकरण से अनुमति भी नहीं ली है। इसके अलावा नक्शा भी पास नहीं कराया है। नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर राजकमल सिंह ने बताया कि किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम पहुंची। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण इकट्ठे हो गए।
उन्होंने नोएडा प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम का विरोध किया। किसानों व अन्य ग्रामीणों को हंगामा करते देख प्राधिकरण की टीम वहां अवैध निर्माण नहीं हटवा सकी। किसानों का कहना है कि यह आबादी की जमीन है। उसी जमीन पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। किसान का कहना है कि कोई अवैध निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतवानी दी है कि अगर प्राधिकरण जबरन कोई कार्रवाई करता है तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मालूम हो कि हनुमान मूर्ति के आसपास जमकर अवैध निर्माण हो रहा है। कर्मिशयल एक्टिविटी भी की जा रही है। जहां शौरुम भी चल रहे है।