×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

फिर विडियो वायरलः युवक को दबंग छात्रों ने जमकर पीटा, कुर्सी लेकर मारने के लिए भाग रहे छात्र के पीछे दौड़ा दबंग

बहुचर्चित एमिटी यूनिवर्सिटी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, पुलिस अधिकारियों ने दिए विडियो की जांच का आदेश

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमिटी यूनिवर्सिटी का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल विडियो में यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही एक छात्र को कई छात्र मिलकर अच्छी खासी धुनाई कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी के ऐसे ही कई विडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं।

 

 

युवक ने भागकर जान बचाई

युवक की जिस समय कुछ छात्र जमकर लात-घूसों से पिटाई कर रहे हैं वह युवक बाद में मौके से भागकर अपनी जान बचाई। उस युवक का पीछा उसे पीट रहा छात्र कुर्सी उठाकर उस पर हमले के लिए उसके पीछे भागता हुआ दिख रहा है। यह पूरा दृश्य यूनिवर्सिटी के एक कैंपस स्थित कमरे और हाल में दिख रहा है।

जांच का आदेश

युवक की पिटाई के मामले का सोशल मीडिया पर विडियो के तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने विडियो की जांच का आदेश दिए हैं। थाना सेक्टर 126 की पुलिस संबंधित घटना सीसीटीवी फुटेज को हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी के कैंपस में पहुंच चुकी थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छात्र को पिटाई मामले की विडियो क्लिपिंग की जांच की जा रही है। पीटने वाले दंबंग छात्रों  की पहचान भी की जा रही है। फिर उस के आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close