नोएडा में तरक्की की लहर, जल्द शुरू होंगे ये बड़े प्रोजेक्ट
नोएडा : हाल ही में लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन किया गया था। इन्वेस्टर समिट में नोएडा के लिए बहुत से बड़े व्यापारियों ने निवेश किया है। जल्द ही नोएडा में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू होने वाले है। इसके अलावा भी नोएडा तरक्की की ओर बढ़ रहा है। आइये जानते है क्या बदलेगा न्यू नोएडा में।
नोएडा में बनेगी नयी मेट्रो लाइन
नोएडा के सेक्टर 142 और बोटैनिकल गार्डन के बीच मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नयी लाइन बनाने जा रही है। इस नए मेट्रो रुट के लिए 8 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। नयी मेट्री लाइन से ग्रेटर नोएडा, नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे। नयी मेट्रो लाइन से नोएडा वालों की बहुत सी समस्या हल हो जाएगी।
अडानी ग्रुप स्थापित करेगा हाउसिंग प्रॉजेक्ट
दादरी-खुर्जा के बीच 87 गांव की जमीन पर बसने वाले न्यू नोएडा में अडानी ग्रुप ने पहले से ही प्लान्स बना लिए है। न्यू नोएडा में अडानी ग्रुप 500 एकड़ जमीन में वेयर हाउसिंग प्रॉजेक्ट स्थापित करेगा। इसका एमओयू नोएडा अथॉरिटी के साथ अडाणी ग्रुप ने साइन कर लिया है। न्यू नोएडा के लिए पहला एमओयू अडाणी ग्रुप ने साइन किया है। अडानी ग्रुप ने यह एमओयू ग्लोबल इनवेस्टर समिट-2023 में साइन किया है।
लूलू ग्रुप लखनऊ के बाद नोएडा में खोलेगा मॉल
नोएडा में मॉल बनाने के लिए लूलू ग्रुप (lulu group) ने नोएडा अथॉरिटी के साथ एग्रीमेंट साइन कर लिया है। नोएडा ने लूलू ग्रुप (lulu group) को जमीन भी दे दी है। बताया जा रहा है। लूलू ग्रुप इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ निवेश करेगा। यह नोएडा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
मुकेश अम्बानी लाएंगे बड़ा बदलाव
(UP global investor summit 2023) यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में देश के बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने भी बड़ा फैसला सुनाया है। मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से लाखों रोजगार पैदा होंगे। मुकेश अंबानी के निवेश से नोएडा में भी बदलाव होने वाले है। मुकेश अम्बानी के निवेश से नोएडा में तरक्की के नए रिश्ते खुलेंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 तक होगा तैयार
नोएडा के पास स्थित जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से उत्तरप्रदेश के विकास में प्रगत्ति होगी। इस एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट स्विज़रलैंड की कंपनी जूरिख एयरपोर्ट एशिया (zurich airport asia) हैंडल कर रही है।
कंपनी के मालिक ने दावा किया है (noida international airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 तक पूरा हो जाएगा।