×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

कुत्तों को लेकर नोएडा की इस सोसाइटी में महिला ने ये क्या कर डाला, बीजेपी नेता ने महिला के खिलाफ कर डाली ये मांग, सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो हुआ वायरल

नोएडा : नोएडा सेक्टर 75 की एक पाश सोसाइटी में कुत्ते के विवाद में एक महिला ने बीजेपी नेता पर हाथ उठा डाला। महिला के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता ने पुलिस को तहरीर देकर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने की मांग की है।

सेक्टर-75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू में एक बीजेपी नेता परिवार के साथ रहते है। उनका आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाली एक महिला अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग चार दिन से पूरी सोसाइटी में लगा रही थी। उनकी सोसाइटी में रखरखाव ब रिपेयर का कार्य किया जा रहा है। उनके पोस्टर लगाए जाने के कारण दीवारों में खरोच ब पेंट खराब हो रहा था। जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी।

AOA टीम के निर्णय के पश्चात उन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया। पोस्टर हटाने पर महिला ने कल रात नेता के कॉलर को पकड़ लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी नेता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close