Global investor summit के पहले दिन नोएडा में किस-किस ने किया निवेश, यहाँ मिलेगी आपको पूरी jhankaari
नोएडा: आज (11 फरवरी) ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (global investor summit 2023) का दूसरा दिन है। पहले दिन इन्वेस्टर समिट में नोएडा के लिए बहुत से व्यापारियों ने निवेश किया है।
UP Global investor summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आज दूसरा सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन इन्वेस्टर समिट (investment summit) में बड़े-बड़े व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश नोएडा के लिए निवेश किया है। इस निवेश के बाद उत्तर प्रदेश नोएडा में प्रगति के पंख लग जाएंगे। बहुत सारे नए प्रोजेक्ट नोएडा में स्टार्ट होने वाले है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में उन्नति लाने का काम करेंगे। इनसे नोएडा में रोजगार बढ़ेगा और देश में व्यापार भी बढ़ेगा। व्यापारियों के नोएडा में निवेश करने से प्रधानमंत्री मोदी के ”लोकल फॉर वोकल” और ”अपना व्यापार” जैसे सपने जल्द ही सच होंगे।
गोरखपुर के व्यापारी ने किया 200 करोड़ का निवेश
गोरखपुरी के कारोवारी महेश शुक्ला ग्रेटर नोएडा के लिए 200 करोड़ का निवेश करेंगे। महेश शुकला के निवेश से लगभग 2000 से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। तेजी से सफलता प्राप्त करती हुई उनकी कंपनी पेमी ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। उनकी कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 तक होगा तैयार
नोएडा के पास स्थित जेवर में (noida international airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से उत्तरप्रदेश के विकाश में प्रगत्ति होगी। इस एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट स्विज़रलैंड की कंपनी जूरिख एयरपोर्ट एशिया (zurich airport asia) हैंडल कर रही है। कंपनी के मालिक ने दवा किया है (noida international airport) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 तक पूरा हो जाएगा।
विनायक ग्रुप करेगा 500 करोड़ निवेश
(up global investment summit 2023 ) यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में विनायक ग्रुप ने 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला सुनाया है। कल कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का एग्रीमेंट किया है। यह जानकारी कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर मित्तल ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान दी।
मुकेश अम्बानी का बड़ा फैसला
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में देश के बड़े व्यापारी मुकेश अंबानी ने भी बड़ा फैसला सुनाया है। मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से लाखों रोजगार पैदा होंगे। मुकेश अंबानी ने लखनऊ को लक्ष्मण की नगरी बताया। उन्होंने कहा कि दूसरी बार इन्वेस्टर्स समिट में आना मेरा सौभाग्य है। में अपने देश के साथ खड़ा हु और देश की प्रगत्ति के लिए जो हो सकेगा वो करूँगा।