×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

ग्रेटर नोएडा में लोहे की रॉड मारकर पत्नी को मौत के घाट उतारा, दो दिन में पत्नी की हत्या का दूसरा मामला

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): लगातार दो दिन के भीतर आपसी रिश्तों को तार-तार कर देने वाली दूसरी घटना सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के इको टेक थाने के खेड़ा चेगानपुर गांव में एक व्यक्ति ने आपसी झगड़े के बाद पत्नी की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डॉग स्क्वाड भी पहुंच गया। महिला को शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पहले सलारपुर गांव में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था।
क्या था मामला
सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति सिंह अवस्थी ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर गांव खेड़ा चेगानपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पता चला कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने सिर में रॉड मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
तलाश में दबिश दे रही पुलिस
मृतका का नाम रजनी(50 वर्ष) था। उसका पति पुतार मूलरूप से उप्र के लखीमपुर का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा में अपना काम-धंधा करता था। हत्या के बाद वह मौके से फरार गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीमें भी पहुंच गईं थी।
पति ने गला घोंटकर कर दी थी हत्या
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सेक्टर थाना 39 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में आनंद नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जो मिस्त्री का काम करता था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। आनंद ने पत्नी की निर्दयता से गला दबाकर हत्या कर दी और घर का ताला बंद करके मौके से फरार हो गया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close