×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

तार-तार रिश्ते : नोएडा में निर्दयीय पति ने पत्नी को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, किराए के कमरे में रहता था

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर थाना 39 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित करके संभावित ठिकानों पर भेजी गई हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जालिम निकाला महिला की पति

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में आनंद नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जो मिस्त्री का काम करता था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। आनंद ने पत्नी की निर्दयता से गला दबाकर हत्या कर दी और घर का ताला बंद करके मौके से फरार हो गया।

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव के रहने वाले लाला और रामचरण ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बराबर वाले कमरे से बदबू आ रही है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर दरवाजा खुलवाया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। महिला मृत अवस्था में पड़ी थी और उसकी आंखें बाहर निकली हुई थी और कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। आशंका है कि पति-पत्नी के बीच हाथापाई हुई और उसके बाद आनंद ने इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर नमूने एकत्रित किए।

दिल्ली के छतरपुर के रहने वाला है आरोपी

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आशंका है कि पति ने महिला की गला दबाकर हत्या की और मौके से फरार हो गया। वह मध्य प्रदेश के छतरपुर इलाके का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर रवाना गई हैं। आवश्यक खानापूर्ति के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपड़ोस के लोग घटना के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close