crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

समझदारी भरा फैसलाः बाहरी लोगों के नमाज पढ़ने पर एतराज, मुस्लिम लोगों ने कहा, अब खाली जगह पर नहीं पढ़ेंगे

 सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसायटी के तीसरी मंजिल के खाली पड़े बंद रूम में पढ़ रहे थे नमाज, बाहरी लोग भी आ गए थे, स्थानीय लोगों ने की थी आपत्ति

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सुपरटेक इकोविलेज-2 के सोसायटी के कर्मिशियल मार्केट के ऊपर तीसरी मंजिल पर खाली पड़े चारो तरफ से बंद रूम में करीब तीन से चार दर्जन लोग नमाज पढ़ रहे थे। ये स्थानीय लोग थे और सोसायटी के ही निवासी बताए गए हैं। इस पर स्थानीय लोगों को कोई ऐतराज नहीं था। लेकिन स्थानीय हिंदू समाज के लोग तब नाराज हो गए जब नमाज पढ़ने के लिए कुछ बाहरी लोग भी उनके साथ शामिल हो गए। इस ऐतराज पर स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि अब इस खाली स्थान पर नमाज नहीं पढ़ेंगे। इसके बाद मामला शांत हो गया।

पुलिस को दी सूचना

बाहरी लोगों के सोसायटी में नमाज पढ़ने की सूचना लोगों ने स्थानीय थाने को दी। इस सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करीब 30-40 सोसायटी स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग खाली पड़े बंद कमरे में नमाज अदा कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली तो हिंदू समुदाय के लोगों का कहना था कि हमारी सोसायटी के जितने भी लोग नमाज अदा कर रहे हैं, उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है। परंतु अन्य सोसाइटी के 6-7 लोग नमाज अदा करने आ रहे हैं इस पर हमें आपत्ति हैं।

समझदारी भरा निर्णय

हिंदू पक्ष की इस आपत्ति पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खद यह निर्णय लिया कि अब उस जगह पर नमाज नहीं पढी जाएगी। इस बात पर दोनों पक्ष सहमत हो गए और मामला शांत हो गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close