×
crimeगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्ट

Greater Noida West: पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, अच्छे होटल का रिव्यू का टॉस्क देकर पांच लाख ठगे

ठगों ने पहले उसे एक मैसेज भेजा। मैसेज करने वाले ठगों ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया

बिसरख कोतवाली एरिया में ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठगों ने पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब का झांसा दियाा और उसे लाखों की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित पंकज कुमार के मुताबिक, ठगों ने पहले उसे एक मैसेज भेजा। मैसेज करने वाले ठगों ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। पहले उसे व्हाटसएप ग्रुप पर साइबर ठगों ने रिव्यू देकर पैसा कमाने का झांसा दिया। बाद में उन्होंने पंकज को एक टेलीग्राम एप से जोड़ लिया। पहले तो उसे पहले छोटा लालच दिया और पैसे भी कमवाएं। बाद में ज्यादा कमाने का भरोसा देकर ठगों ने अपने अकाउंट में 4 लाख 99 हजार 997 रुपये डलवा लिए। फिर उसे ब्लॉक कर दिया।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसको ब्लॉक कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ठगों का पूरा नेटवर्क टेलीग्राम पर भी एक्टिव है जो लोगों को झांसा देकर इस तरह की ठगी करता है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close