×
कानपुर नगर

करौली बाबा: कानपुर वाला करौली बाबा चलता है हथियारों वाले बॉडीगार्ड के साथ, करोड़ों की संपत्ति का मिला ब्योरा

नोएडा। इन दिनों आश्रम वाले बाबा विवादों में घिर रहे है हाल ही मैं बागेश्वर धाम वाले बाबा की खबर वायरल हो रही थी अब कानपुर के करौली बाबा विवादों में फस गए है। जानकारी मिली है की नोएडा के एक डॉक्टर ने कानपुर के करौली बाबा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी तभी बाबा की संपत्ति का ब्योरा सामने आ गया।
कानपुर मामले में फसे करौली बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति का ब्योरा मिला है। karoli baba का बिधनू में 14 एकड़ की जमीन में आश्रम बना हुआ है जिसमे वह ऐशोआराम से जीवन जीता है। करौली बाबा की संपत्ति पर अब ईडी की नज़र पड़ गयी है। इस मामले में पुलिस एसआईटी गठित कर रही है।

हथियार बंद गार्ड साथ लेकर चलता है बाबा
करौली बाबा का भौकाल किसी देश के नेता से कम नहीं है। बाबा जहां भी जाता है अपने साथ हथियार बंद गार्ड साथ लेकर चलता है। बाबा के निकलने से पहले रास्ते को खाली कर दिया जाता है और उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात कर दिए जाते है। करौली बाबा ने अपनी करोड़ों के चंदे और आश्रम का मैनेजमेंट आने बेटो को सौंपा हुआ है। बाबा अपनी सुरक्षा के लिए अलग से गार्ड एजेंसी चला रहा है।

100 से 200 रुपये में लगती है अर्ज़ी
बाबा के आश्रम में दो मंदिर है एक करौली सरकार यानी राधा रमण मिश्र का और दूसरा मां कामाख्या का है। यहा आते ही लोगों से वसूली का खेल शुरू हो जाता है। आश्रम में आने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगती है जो की 100 रुपये है। बात यही नहीं रूकती इसके बाद भी बहुत से चार्ज देने पड़ते है दर्शन करने के लिए। रजिस्ट्रेशन फीस के बाद 100 रुपये बंधन का चार्ज लगता है बंधन के नाम पर कमर पर सफ़ेद धागा बांध दिया जाता है और तो और इसे हर तीन महीने में रिन्यू भी करना होता है। इसके बाद दोनों दरबार के लिए अर्ज़िया लगती है जिसका चार्ज 100 से 200 रुपये होता है। इस तरह से लोगों को ठग कर बाबा ने करोड़ो का साम्राज्य खड़ा कर लिया है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close