उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
नोएडा के हरोला में शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नोएडा : नोएडा के हरोला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाले से एक लाश बरामद हुई | पुलिस ने मौके से सबसे पहले डेड बॉडी को नाले से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस नेलोगों से भी पूछताछ की | सूत्रों की
मानें तो युवक नशे की हालत में नाले में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई | फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव की पहचान कर रही है।