बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे लक्ज़री सोसाइटी में 45 मिनट तक फंसा रहा परिवार, परिवार ने बयां किये ज़िन्दगी के सबसे बुरे 45 मिनट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट भले ही लागू हो गया है, लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में होने वाले हादसों में कोई कमी नहीं आयी है। मंगलवार रात एक परिवार ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे 45 मिनट लिफ्ट फॅसने के कारण भय के माहौल में व्यतीत किये। रेजिडेंट की दर्दभरी कहानी गौतमबुद्धनगर में वायरल हो रही है।
गौर सौन्दर्यम सोसाइटी में 45 मिनट फँसी रही लिफ्ट, दोस्त बना देवदूत
5 मार्च रात्रि करीब 11 बजे दुर्गेश यादव अपनी पत्नी, दो बच्चे और दो मेहमान के साथ लिफ्ट से आ रहे थे। अचानक तुलिप टावर की लिफ्ट फंस गयी। काफी देर तक लिफ्ट का गेट खोलने के लिए दुर्गेश चिल्लाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। बाद में दुर्गेश ने अपने दोस्त मुदित को फ़ोन किया और दोस्त ने अन्य रेसिडेंट्स को बुलाया। करीब 45 मिनट बाद सामूहिक प्रयास से लिफ्ट खोली गयी और परिवार को बाहर निकाला गया।
प्रशासन से सवाल, बिल्डर पर क्या होगी कार्रवाई
इस हादसे के बाद प्रशासन से सोसाएटी के लोगों ने पुछा है कि लिफ्ट एक्ट लागू हो गया है। बिल्डर पर क्या कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर दुर्गेश का भावुक मैसेज भी वायरल हो रहा है। दुर्गेश ने अपनी जान बचाने के लिए दोस्त मुदित का आभार भी जताया है। नोएडा एक्सटेंशन में मुदित जैसे दोस्त हर सोसाइटी में रोजाना लिफ्ट में फंसे लोगों की जान बचा रहे है। क्योंकि बिल्डर से बायर्स का भरोसा पूरी तरह उठ चुका है।