×
खेल

RCB vs SRH: बेंगलुरु ने तोड़ा हार का सिलसिला 35 रनो से जीत दर्ज की, कोहली-पाटीदार ने लगाए फिफ्टी

RCB vs SRH : आज आईपीएल 2024 का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। इस मैच में आरसीबी ने 35 रनों की जीत के साथ हैदराबाद को हराया।

वही बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने खराब आगाज किया। शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड ने 1रन बनाकर पहले ओवर में अपना विकेट खो बैठे। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31रनो की पारी मे तीन चौके और दो छक्के ने तेजी से रन जुटाने का प्रयास किया लेकिन वह चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। एडेन मार्करम (7), हेनरिक क्लासेन (7), नितीश रेड्डी (13) और अब्दुल समद (10) धमाल नहीं मचा पाए। एसआरएच की आधी टीम 69 रन पर ढेर हो गई थी। कप्तान पैट कमिंस 15 गेंदों में 31 रन के साथ एक चौका और तीन सिक्स लगाए मगर ज्यादा देर टिक नहीं सके। आरसीबी की ओर से स्वप्निल सिंह, कैमरून ग्रीन और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। विल जैक्स और यश दयाल के खाते में एक-एक विकेट गया।

आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया है. RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाए। इसके बाद, कोहली और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पाटीदार 13वें ओवर में 130 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों के दम पर 50 रन की तूफानी पारी खेली। कोहली 15वें ओवर में आउट हुए। उनके बल्ले से 43 गेंदों में 51 रन निकले, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close