राज्य सरकार 26 मई को विधानसभा में पेश करेगी बजट
दो दिनों तक बजट पर होगी सदन में चर्चा, 31 मई को होगा मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होगा। राज्य की मंत्रिमंडल की पिछले दिनों हुई बैठक में विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस निर्णय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी मुहर लगा दी थी। विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
अधिसूचना के अनुसार 26 मई को राज्य सरकार सदन में पेश बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंग।
23 मई को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल विधानसभा के संयुक्त सत्र में अभिभाषण देंगी। संयुक्त सत्र में विधानसभा और विधान परिषद दोनों की सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे।
24 और 25 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी। 26 मई को राज्य सरकार पूर्वाह्न 11 बजे वर्ष 2022- 23 के आय-व्यय का अपना बजट पेश करेगी। 27 मई को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और कई विधेयक इस दिन भी सदन में पेश किए जाएंगे। 28 मई को सदन में बजट पर चर्चा होगी। 30 मई को भी सदन में बजट पर चर्चा होगी। 31 मई को सदन में बजट पर मतदान होगा।