मुंबई

Upasana Singh on Harnaaz Sandhu : मिस यूनिवर्स के खिलाफ उपासना सिंह ने किया केस, फैंस में हो रही तरह-तरह की बातें

नोएडा : ‘मिस यूनिवर्स 2021’ (Miss Universe 2021) हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) इन दिनों मुसिबत में है क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है, और उनके खिलाफ ये केस फेमस अभिनेत्री और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ (Comedy Nights with Kapil Sharma) फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने किया है और अब ये मामला तूल पकड़ा जा रहा है आपको बता दे की जल्द ही आपको एक पंजाबी फिल्म ‘बाई जी कुटांगे’ में ‘मिस यूनिवर्स 2021’ (Miss Universe 2021) हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) नज़र आएंगी और फिल्म को लॉन्च होने से पहले ये पुलिस केस ने फैंस को भी इस पर बातें करने का मौका दे रहा है।

 

दरसल फिल्म ‘बाई जी कुटांगे’ में हरनाज कौर संधू मुख्य किरदान में हैं इसी के साथ इस फिल्म को अभिनेत्री उपासना सिंह प्रोड्यूस कर रही हैं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये कहा की हरनाज कौर संधू ने उन्हें प्रमोशन के लिए टाइम नहीं दे रही जबकि फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार है और जल्द ही सिनेमा घरों में लगेगी और ऐसे में अगर फिल्म की प्रमोशन में हरनाज कौर संधू नहीं पहुंचती तो उन्हें बता नुकसान हो जाएगा।

आपको बता दे उपासना के हिसाब से हरनाज कौर को 25 दिन फिल्म का प्रमोशन करना था और इसके लिए हरनाज कौर की डेट भी ली गई थी पर उन्होंने पांच ही नहीं प्रमोशन में हिस्सा लिया इनके बाद उपासना की टीम की तरफ से उन्हें कई कॉल्स और मेल किए गए पर उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया यहां तक की हरनाज कौर ने उपासना का फोन भी नहीं उठाया जिसके बाद उपासना ने केस किया और मुआवजे की मांग की

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close