तैयारी : होली शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस ने व्यापारियों से मांगा सहयोग
एसीपी ने जगत फार्म के के व्यापारियों के साथ की बैठक,सलाह देने के साथ हिदायत भी दी
नोएडा। होली के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी तैयारी के तहत आज शुक्रवार को थाना बीटा-2 के अंतर्जगत पुलिस चौकी जगत फार्म में एसीपी महेंद्र सिंह देव ने जगत फार्म मार्केट के व्यापारियौं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने होली पर चर्चा तो की ही, व्यापारियों को होली सुरक्षित तरीके से खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि होली वाले दिन कोई भी शराब पीकर दूसरे को परेशान नहीं करे। किसी पर भी उसकी मर्जी के बिना रंग नहीं डाले और किसी को बिना उसकी मर्ज़ी के भांग नहीं पिलाए।
होलिका दहन के स्थान पर विशेष जोर
एसीपी महेंद्र सिंह देव ने होली पर्व पर सुरक्षा के बारे में कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक आपस में होली का त्योहार मनाएं। वे होलिका दहन पर विशेष ध्यान रखें कि होलिका दहन वाली जगह के आसपास कोई गैस की पाइप लाइन या पेट्रोल जैसा पदार्थ न हो। इससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति पर रंग नहीं डालें जिससे कोई आपस में झगड़ा न हो।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
जगत फार्म मार्केट, ग्रेटर नोएडा व्यापार मंडल के महासचिव मुकुल गोयल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक में मनोज गर्ग, मुकुल गोयल , राजीव बैसला , मनोज सिंघल, मीनाक्षी मित्तल, मोनू गर्ग, उमेश उपाधाय, बँटी अग्रवाल , आर डी शर्मा, ललित सिंघल , निखिल सिंघल, मुकेश यादव, अजय अग्रवाल , दीपक मंडल , मुलतान सिंह , विनोद मिश्रा (प्रभारी बीटा -2) , राहुल प्रताप (चोकी प्रभारी जगत फार्म ) आदि लोग शामिल थे।