×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

कार्यवाहीः स्वास्थ्य विभाग में तबादलों का असर गौतमबुद्ध नगर जिले पर भी

सीएमओ व सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों में मांगा जवाब

नोएडा स्वास्थ्य विभाग में अनियमित और स्थानांतरण नीति को दरकिनार रखकर हुए डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के तबादलों का असर यहां गौतमबुद्ध नगर जिले पर भी पड़ा है। यहां हुए तबादलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा गया है।

यहां भी हुए थे तबादले

यहां गौतमबुद्ध नगर जिले में तैनात डाक्टरों और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के तबादले में अनियमितता और स्थानातंरण नीति के उलंघन का आरोप लगा है। इस मामले में स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सीएमओ और सीएमएस को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनियमितताओं के बावत जवाब मांगा है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

शासन स्तर पर हलचल

गौतमबुदध नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादले में अनियमितताओं और स्थानांतरण नीति के खिलाफ की हलचल में स्वस्थ विभाग में हुए डॉक्टर्स के ट्रांसफर की हलचल शासन स्तर तक हुई है।

सभी जिले प्रभावित

यहां गौतमबुद्ध नगर जिले में अनियमितता का आलम यह है कि बताया जाता है कि जिन लोगों का नाम स्थानातंरण सूची में नहीं था उनके भी नाम सूची में डाल दिए गए थे।

महानिदेशालय ने जिले के मुख्य चिकत्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार अरुण को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन में जवाब मांगा है।

वहीं इन दोनों अधिकारियों ने खुद को पाक साफ बताकर स्थानांतरण से अलग रख रहे हैं।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण का मामले की गूंज पूरे प्रदेश में हो रही है। प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां स्थानांतरण में गड़बड़ी न हुई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग बड़े-बड़े अधिकारी कार्रवाई के दायरे में आ गए हैं। कई अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं तो कई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कई बड़े अधिकारी ऐसे हैं जिनके खिलाफ जांच बिठा दी गई है। जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट आती जा रही है वैसे-वैसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होते जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close