31 दिसंबर 2024 के लिए एडवाइजरी जारी : पार्किंग नियमों की हो रही सख्त निगरानी, घर से निकलने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Noida News : नोएडा पुलिस ने 31 दिसंबर, 2024 को नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए डायवर्जन और पार्किंग संबंधी एडवाइजरी जारी की है। इस दिन विभिन्न प्रमुख मॉल्स और बाजारों में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात नियमों को लागू किया जाएगा।
मुख्य मार्गों पर यातायात डायवर्जन
1. सेक्टर-18 मॉल्स (जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, लॉजिक्स, स्टर्लिंग, स्काईवन आदि)
– मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने की अनुमति होगी।
– अट्टा पीर चौक से आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग तक जाएंगे।
– सेक्टर-18 में नो-पार्किंग क्षेत्र घोषित किया जाएगा, पार्किंग पर ई-चालान और प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।
– सेक्टर-18 से मेट्रो स्टेशन और अन्य मार्गों को बंद किया जाएगा, केवल वाहनों को बाहर निकलने की अनुमति होगी।
2. जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल्स
– वाहन सेक्टर 37 से पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं, और नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
3. लॉजिक्स मॉल और आसपास
– निर्धारित पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे, अन्यथा प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।
4. गौर सिटी और किसान चौक क्षेत्र
– किसान चौक के पास स्थित मॉल में पार्किंग की अनुमति होगी।
– सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किंग होने पर कार्यवाही की जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
– नशीला पदार्थ के सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी।
– यातायात की अधिकता होने पर अल्टरनेट मार्गों का उपयोग किया जाएगा।
– सभी वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थानों का ही उपयोग करें और पार्किंग से संबंधित नियमों का पालन करें।
– यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर असुविधा के मामले में संपर्क करें।
यह एडवाइजरी नववर्ष के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की गई है, ताकि नोएडा में यातायात व्यवस्था में कोई रुकावट न आए और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।