अपीलः बने रहे हैं स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड, शेष बचे पेंशन लेने वाले बनवा लें
निर्धारित प्रारूप पर अपना बॉयोडाटा भरकर जिला कोषागार में देना होगा, होगी सहूलियत
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पेंशनर लेने वालों और पारिवारिक पेंशन लेने वालों के स्मार्ट फोटो आईडी (परिचय पत्र) बनाए जा रहे हैं। जिन लोगों के ये कार्ड नहीं बन पाए हैं वे लोग निर्धारित प्रारूप पर जिला कोषागार में अपना बॉयोडाटा उपलब्ध करा दें।
सिर्फ एक हजार लोगों ने दिए हैं बॉयोडाटा
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कोषागार से पेंशन लेने वाले लोगों से कहा है कि पेंशन लेने वाले और पारिवारिक पेंशन लेने वाले लोगों के स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में लगभग एक हजार सम्मानित पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स ने निर्धारित प्रारूप पर अपनी सूचना नवीनतम स्टांप साइज फोटो सहित उपलब्ध करा दी है। उनके स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
शेष बचे लोगों से बॉयोडाटा देने का अनुरोध
उन्होंने ऐसे पेंशन लेने वालों से, जिन्होंने जिला कोषागार में अपना बॉयोडाटा उपलब्ध नहीं कराया है, उन लोगों से कहा है कि वे अपना स्मार्ट फोटो आईडी कार्ड बनवाने के लिए निर्धारित प्रारूप पर अपनी सभी सूचनाएं भरकर किसी भी कार्य दिवस में कोषागार गौतम बुद्ध नगर में उपलब्ध करा दें ताकि आपके स्मार्ट कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।