उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ा खेला, सपा ने कहा-फर्जी है यह वोटर लिस्ट

नोएडा न्यूज : वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जुड़ने का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी नेता ने नोएडा में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता की। जिसमें आरोप लगाया है कि पाम ओलपिया सोसाइटी में रहने वाले लोगों के वोट फर्जी बनाए गए है। सपा नेताओं ने फर्जी वोट बनाए जाने पर जिला प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता का कहना है कि पाम ओलपिया सोसाइटी में एक एक नाम पर कई वोट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी में बड़े स्तर पर फर्जी वोट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कौन लोग वोटर बनाए गए है, यह नहीं मालूम है। फर्जी वोट को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग को स्पीड पोस्ट कर शिकायत की गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

सपा नेता आश्रय गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग हुई तो चुनाव कराने की दौबारा मांग की जाएगी। समाजवादी पार्टी नेताओं के अलावा प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव सुनील चौधरी, आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना आदि मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close