×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टराजनीति

सांसद महेश शर्मा की छवि को धूमिल करने वालों पर भाजपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा, कहा पूर्व जिलाधिकारी राजनीति करने से पहले पद से दें इस्तीफ़ा

नोएडा: सांसद महेश शर्मा के समर्थन में सोमवार को महानगर अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता की ।

सेक्टर 29 मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सांसद महेश शर्मा की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। महेश शर्मा गौतमबुध नगर के लोकप्रिय सांसद हैं ।लगातार जनता के बीच जाकर जनता का काम कर रहे हैं । उन्होंने गौतमबुध नगर के पूर्व डीएम पर निशाना साधा और कहा कि कुछ खबरिया चैनलों के माध्यम से वर्तमान के सांसद महेश शर्मा को लेकर निशाना साधा जा रहा है। टिकट मिलना ना मिलना यह पार्टी का नेतृत्व तय करेगा । अगर उन्हें गौतम बुध नगर में राजनीति करनी है तो सरकारी पद से इस्तीफा देकर क्षेत्र में आकर लोगों की सेवा करें और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर ही अपना काम करें तो बेहतर रहेगा।

आपको बता दें कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुध नगर के सांसद महेश शर्मा को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं । कुछ दिन पहले ही अफ़वाह चली थी कि सांसद महेश शर्मा विपक्ष के ‘इंडिया गठबंधन’ में जा सकते हैं और भाजपा को छोड़ सकते हैं । जिसका आज भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के एक लोकप्रिय सांसद है और पार्टी में ही रहकर काम कर रहे हैं और आगे भी पार्टी ही तय करेगी । अगर उन्हें टिकट दिया गया तो पूरी मेहनत के साथ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे ।अभी उनका किसी भी पार्टी के साथ जाने का कोई भी इरादा नहीं है । सभी बातों को नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सिरे से खारिज कर दिया।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close