crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सराहनीयः चोरी के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने 9.25 लाख रुपये का माल बरामद कर दो शातिर चोरों की किया गिरफ्तार

चोरों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमों का किया गया था गठन, सौ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के बाद पकड़ में आए चोरी करने के गुनहगार

नोएडा। यदि आप घर की रंगाई-पुताई करा रहे हों तो अपने आशियाने को लावारिश ही नहीं छोड़ दें। भले ही पड़ोसी के ऊपर, नीचे, अगल-बहल काम चल रहा हो। पता नहीं रंगाई-पुताई करने वाले की घर में सन्नाटा देखकर कब उसकी नीयत डोल जाए और आप को कंगाल ही बना दे। इसी तरह की घटना नोएडा के थाना 126 थाना क्षेत्र के पवेलियन कोर्ट-2, फ्लैट नं0 704 में घटी। रंगाई-पुताई के दौरान घर में बिलकुल सन्नाटा था। इसका फायदा उठाकर रंगाई-पुताई कर रहे व्यक्ति ने अपने भाई को बुलाकर घर का सारा सामान पार दिया।

यह तो गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-126 नोएडा की पुलिस की तत्परता ही थी कि उसने चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर ही चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने घर से चुराए गए शत-प्रतिशत करीब 9 लाख 25 हजार रुपये के जेवरात सहित अन्य वस्तुएं बरामद कर लिए।

क्या है मामला

थाना सेक्टर 126 पर 25 मई को एक महिला ने तहरीर दी कि 24 मई को किन्हीं चोरों ने उनके घर से दो लैपटॉप, एक आईपैड, एक मोबाइल फोन, एक कैमरा, घड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के गहनों समेत अन्य सामान चुरा लिए हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने भादवि की धारा 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

दो टीमों का गठन

पुलिस ने चोरी की इस घटना से पर्दा उठाने और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमों का गठन किया। दोनों टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया और आसपास के क़रीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इनके अलावा बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेकर संदिग्ध लोगों और वाहनों की कड़ी चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया। फिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की इस घटना से पर्दा उठा दिया और आज शनिवार को चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं चोरी करने के आरोपी

चोरी करने के आरोप में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अवसार उर्फ अनवर अली (उम्र करीब 32 वर्ष) और अफजल अली (उम्र करीब 22 वर्ष) दोनों सगे भाई हैं। वे ग्राम निवाड़ी खुर्द, थाना बकेबर, जिला इटावा के मूल निवासी हैं और वर्तमान में कमल अवाना का मकान, ग्राम असगरपुर, थाना सेक्टर-126, जिला गौतमबुद्धनगर के मकान में किराये पर रह रहे थे। पुलिस ने इन्हें जेपी कट सर्विस रोड थाना सेक्टर 126 के पास से गिरफ्तार किया है। अवसार उर्फ अनवर इससे पहले भी बीटा-2 थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

कैसे की चोरी

पुलिस की पूछताछ में अवसार उर्फ अनवर ने जानकारी दी कि वह पेन्टिंग का काम करता है। पेन्टिंग का काम करते-करते ही वह आस-पास के घरों पर नजर रखता है और ताला लगे घरों की जानकारी कर लेता है। मौका मिलते ही वह घरों में चोरी कर लेता है। पुलिस को उसने बताया कि वह 23 मई को पवेलियन कोर्ट-2, फ्लैट नं0 406 में पेन्टिंग का काम कर रहा था। लंच के समय वह घूमता हुआ ऊपर के फ्लैट नं0-704 की ओर चला गया। उसने देखा कि घर में कोई नहीं है। तब उसने मौके का फायदा उठाया और अपने भाई अफजल को वहां बुलाकर दोनों चुपचाप घर के अन्दर घुस गए और वहां से सारा सामान चुराकर भाग गए।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close