उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बिल्डर पर कसा शिकंजा: बकाया न देने पर फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर का दफ्तर सील, 10 बिल्डरों को नोटिस

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : प्रशासन ने धन जमा नहीं करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त कारवाई करने का मन बना लिया है। मंगलवार को दादरी प्रशासन ने 14 करोड़ 64 लाख रुपये जमा नहीं करने वाले फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर के प्रोजेक्ट आफिस को सील कर दिया गया। प्रशासन ने दस बिल्डरों को बकाया जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है।
दो माह से बकाया जमा नहीं कर रहा था बिल्डर
एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर द्वारा बकाया राशि जमा नहीं कराई जा रही थी। उप्र रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण उप्र रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी की थी। बिल्डर पर 14.64 करोड़ बकाया है। पिछले करीब दो माह से बिल्डर टालमटोल कर रहा था।
टीम ने किया दफ्तर सील
एसडीएम अनुज नेहरा ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर के ग्रेटर नोएडा में स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंची और मुख्य गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया। कर्मचारियों ने इस कारवाई का विरोध कर दिया, लेकिन कहा कि यदि कोई कारवाई में बाधा पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ सरकारी कामकाम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

दस बिल्डरों को नोटिस

दादरी तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बिल्डरों को बकाया जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है। प्रशासन ने कहा है कि यदि समय पर बकाया राशि जमा नहीं की गई तो कार्यालयों को सील करने की कारवाई की जाएगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close