Federal Bharat Exclusive : इंसाफ के लिए दादरी के किन्नर ने पुलिस कमिश्नर से लगाईं गुहार, ग़ाज़ियाबाद के किन्नरों से है जान का खतरा
ग्रेटर नोएडा: इंसाफ के लिए दादरी के एक किन्नर ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार है। किन्नर को गाजियाबाद के किन्नरों से जान का खतरा है। पीड़ित का का आरोप है कि वह पुलिस थानों के चक्कर काट-काट कर थक गयी, लेकिन पुलिस ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
कस्बा दादरी की रहने वाली हिना किन्नर को कुछ दबंग प्रवृत्ति के किन्नर धमका रहे हैं। मंगलवार को परेशान होकर पीड़ित किन्नर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच गए और न्याय की गुहार लगाईं है। हिना किन्नर का कहना है की उसके साथ कुछ भी घटना हो सकती है।
पुलिस ने किन्नर हीना चौधरी को क्या दिया आश्वासन
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हीना किन्नर को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्यों होता है किनारों में अक्सर विवाद
किन्नरों में इलाकों के बॅटवारे को लेकर विवाद होते रहते है। अपना वर्चस्व दिखाने के लिए कुछ दबंग प्रवृत्ति के किन्नर छोटे किन्नरों को धमका कर इलाके से भगा देते हैं।
किन्नर हीना चौधरी का पक्ष
फेडरल भारत से बात करते हुए हीना चौधरी ने बताया कि पुष्पा उर्फ ओमा, मनीषा उर्फ कमलेश, रजिता उर्फ रंजीत कभी भी दादरी आ जाते हैं। हीना का कहना है की उनके गुरु का देहांत 2004 में हो गया था। उसके कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक रहा।
फिर इन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। मैं दादरी की रहने वाली हूं और अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रही हूं ,जबकि वो बाहरी हैं और सभी किन्नर बदमाश प्रवृत्ति के हैं। जो कुछ बदमाश लड़कों को भी अपने साथ रखते हैं। मेरे पास उनके खिलाफ कई सबूत हैं। कई वीडियो भी मेरे पास मौजूद हैं मुझे उन सभी के जान और माल का खतरा है।