ग्रेटर नोएडा में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस में धक्का मुक्की, अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है जिले के किसान
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बुधवार को जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन के दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने हरसंभव प्रयास किया है। पुलिस और किसानों में धक्कामुक्की हुई। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न किसानों के संगठन प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है।
भारतीय किसान परिषद् और अन्य किसान संगठनों ने बुधवार को सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी। बुधवार को किसान संगठन के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रेटर नोएडा के डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस बल पहले ही डीएम कार्यालय पर तैनात किया गया था।
किसानों का प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप
ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों का कहना है कि चार महीने पहले जो कमिटी सरकार की और से बनायीं गयी थी। उस कमिटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है। किसानों की 10 प्रतिशत प्लाट और मुआवजे की मांग है। इस मांग को लेकर करीब तीन साल से किसान आंदोलन कर रहे थे। चुनाव से.पूर्व एक कमिटी बनाकर धरना समाप्त करा दिया गया था।