अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस संयुक्त अभियान
आखिर क्या किया गया अभियान के दौरान, कितने लोग पकड़े गए
नोएडा। आबकारी विभाग और पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की तस्करी रोकने और अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के विरूद्ध चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत कई स्थानों पर वाहनों की जांच की गई।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा छिजारसी कॉलोनी के गली नंबर पांच में दविश देकर गुड्डी उर्फ गुड़िया को पांच पेटियों में कुल 224 पव्वें संतरा ब्रांड के अवैध देशी शराब जो हरियाणा राज्य में विक्रय के लिए अनुमन्य है, के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के धारा 63 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बलराम सिंह क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह और आबकारी निरीक्षक सुमित यादव द्वारा सेक्टर 14ए पर रोड चेकिंग के दौरान एक वाहन मारुति स्विफ्ट से चार पेटी रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों कुलदीप और मनीष को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल ने बियर की दुकान सेक्टर 124 पर गोपनीय खरीदारी में ओवर रेट पाए जाने पर दुकान के विक्रेता और अनुज्ञापी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419, 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जिले में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।