×
हेल्थ

अगर लिविन रिलेशनशिप में रहने का मन बना रहे है तो इस खबर को जरूर पढ़ें

Living Relationship Tips : अगर इन बातों में से एक को भी किया इग्नोर, तो घर बसने से पहले उजड़ जाएगा

नोएडा : आज के मॉडर्न दौर में लिविन रिलेशनशिप (Living Relationship) भारत में आम शब्द है, और भारतीय सविधान ने भी इसकी इजाजत दे दी है, शादी से पहले पार्टनर्स जब साथ रहते हैं , तो उन्हें हर छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, अगर आपने इन बातों को नज़रअंदाज़ किया तो आपके रिश्तों में दरार आना तय है।

अगर आप भी अपने पार्टनर (partner) के साथ लिविन रिलेशनशिप में रहने की सोच रहे है या साथ में रह रहे हैं तो इन टिप्स को ध्यान से पढ़कर इन्हें फॉलो करें वरना आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।

खर्चों का बोझ एक पर ही न पड़े 
अगर आप दोनों वर्किंग हैं,किसी एक ही पर घर के खर्च का बोझ न डाले| मौजूदा समय में पैसा बहुत इंपोर्टेंट है, इसको जितना हो सके संभाल कर रखें और फ्यूचर के लिए सेविंग करें।
एक दूसरे को वक्त के हीसाब से दे स्पेस
आमतौर पर देखा जाता है कि लिवइन में रहने के बाद कपल शुरुआत में तो इंजॉय करता है पर बाद में येही साथ उन दोनों के लिए दर्द साबित होता है, तो बेहतर है आप दोनों एक दूसरे को बराबर स्पेस एक जिससे वो खुद को भी समय दे पाए।
घर के कामों में बटाएं एक दूसरे का हाथ
जब कपल लिवइन रिलेशनशिप में आते हैं तो दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी आती है, और दोनों वर्किंग (Working) हो तो घर के कामों को लेकर परेशानियां बढ़ने लगती है ऐसे में दोनों को एक दूसरे के बारे में सोचना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।
प्रोटेक्शन का रखे खासा ख्याल
लिवइन में रहने के बाद इंटरकोर्स (intercourse) आम बात हो जाती है ऐसे में प्रोटेक्शन का खासा ध्यान रखेंं क्योंकि ये आपके प्रेगनेंट होने के खतरे को बढ़ा देता है जिससे आपका रिश्ता (Relation) खराब हो सकता है

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close