लखनऊ को जल्द मिलेगा स्केटिंग ट्रैक, जेवर विधायक के साथ मुख्यमंत्री से मिले स्केटिंग खिलाड़ी
लखनऊ : जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट कर लखनऊ में स्केटिंग ट्रैक बनाए जाने की मांग उठाई। इसके पूर्व वह शुक्रवार को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मिलकर स्केटिंग कर रहे बच्चों के लिए लखनऊ में स्केटिंग ट्रैक बनवाये जाने हेतु मुलाकात की थी। लखनऊ में 1,500 सौ बच्चे स्केटिंग करते हैं।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्केटिंग खिलाड़ी अनिका सिंह, आद्या मिश्रा, ईशान राज सिंह, आरुषि पांडेय, धीर्ति वर्मा, संस्कृति अग्रवाल, आर्न्या त्रिपाठी, अंकुर कुमार, अविका मिश्रा व कोच अंजनी कुशवाहा आदि के साथ शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्केटिंग ट्रैक बनने से स्केटिंग से जुड़े खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और ज्यादा निखारने का मौका मिलेगा। अब यह सुविधा लखनऊ में ही उपलब्ध होने से खिलाड़ियों को प्रेक्टिस की बेहतर सुविधा मिलेगी।