bollywood masalaउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्ट

मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया गजब का नुस्खा, जो आपकी स्कीन में लगा देगा चार चांद

नोएडा: आज के वक्त में हर कोई महिला अपनी ब्यूटी के साथ कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती और उस ब्यूटी के लिए हजारों रुपए खर्च करती है। पर हमारे घर में ही कुछ ऐसे देसी नुस्खे मौजूद हैं जो हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इन नुस्खों को बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां भी इस्तेमाल करती हैं। सा ही एक वीडियो मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और उसे वीडियो में अपनी सुंदरता का राज बताया है। मलाइका की स्कीम हमेशा ग्लो करती रहती है। इस ग्लोइंग स्किन का राज मलाइका ने सबको बताया है।

मेथी और जीरा देगा आपको मलाइका जैसी ग्लोइंग स्किन

मेथी के दाने और जीरे से तैयार किया हुआ ड्रिंक आपकी हेल्थ और स्क्रीन को और ज्यादा ग्लोइंग और एक्ट्रेटिव बना देता है। रोजाना नियमित रूप से मेथी और जीरे के पानी का सेवन कर आप खुद को हेल्दी रख सकते है सुबह-सुबह खाली पेट मेथी और जिले का पानी पीने से पेट से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।मेथी जीरे का पानी पाचन क्रिया के लिए रामबाण इलाज माना जाता है हर दिन उसके इस्तेमाल से डाइजेस्टिंग सिस्टम परफेक्ट बना रहता है।मेथी के बीजों से तैयार ड्रिंक पीने से डायबिटीज कंट्रोल रहती है। डायबिटीज के मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेकर इसका सेवन जरूर करना चाहिए।इस अदभुत औषधि को बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी में एक-एक चम्मच जीरा और मेथी भीगोकर रात में रख देना है। फिर सुबह तक यह अच्छी तरह फुल जाएगा इसके बाद इस पानी को छानकर खाली पेट ही इस्तेमाल करना होता है। इसे पीने से चेहरे पर गजब का ग्लो आएगा। साथ ही स्कीम आपकी जबरदस्त दिखेगी और पेट से जुड़ी समस्या भी आपके शरीर से विदा ले लेंगी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close