उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

मोबाइल एप लांचः जल व सीवर कर का ऑनलाइन भुगतान के लिए एप लांच

नोएडा विकास प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिलों के भुगतान के लिए दी सुविधा

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण ने अपने जल एवं सीवर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को इनके करों का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आज सोमवार को “Noida Jal” android app लॉन्च की। यह सुविधा प्राधिकरण ने सेवाओं को सरल, सुलभ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की है। इस मोबाइल ऐप को नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने लांच किया।

एप के जरिये ये सुविधाएं ले सकेंगे

“Noida Jal” android app के जरिये उपभोक्ता कई सुविधाएं ले सकेंगे। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता Consurner number Property number अथवा Property RID से पंजीकरण एवं लॉग-इन कर सकते हैं। पंजीकरण एवं लॉग-इन के लिए एक वैध मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करने के बाद ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। मुख्य स्क्रीन पर पूर्व में किए गए भुगतान, बिल विवरण तथा ऑफलाइन भुगतान के लिए चालान जनरेट करने का प्रावधान भी मिलेगा। इसी के साथ ही उपभोक्ता के जल कनेक्शन संबंधित सूचना का विवरण भी ऐप में देखा जा सकेगा।

ऑनलाइन कर सकेंगे बिलों का भुगतान

इस मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगें। ऐप में आनलाइन भुगतान के अलावा NEFT RTGS/DD के माध्यम से भुगतान के लिए चालान जेनरेट किए जा सकते हैं। चूंकि ऐप के माध्यम से प्राप्त किया गया भुगतान प्राधिकरण के FRP से इन्टीग्रेटेड है, इसलिए प्राप्त भुगतान का रियल टाइम अपडेशन भी स्वतः दिखेगा। इस मोबाइल ऐप को Google Play Store पर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventive.noidajal 3 “NOIDA JAL App’ Search डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का iOS Version शीघ्र ही लाइव किया जाएगा। ऐप के अलावा उपभोक्ता प्राधिकरण की वेबसाइट https://www.noidajalonline.com/ पर भी अपने जल कनेक्शन से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं और बिलों का भुगतान कर सकते हैं। लिंक भुगतान या किसी अन्य सहायता के लिए मोबाइल नंबर 9818868008 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा प्राधिकरण जल विभाग के सेक्टर 5, 37 एवं 39 कार्यालयों में स्थापित हेल्पडेस्क में कार्यरत कर्मियों से सहायता लिया जा सकता है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close