Moradabad News: रेलवे स्टेशन का रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशान, विधायक ने अधिकारियों को लिखा पत्र
मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ गांव के पास नेशनल हाईवे ट्रेक पर बने रेलवे स्टेशन का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है । ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाइवे ट्रेक बनने के पहले से ही हमारा गांव बसा हुआ है। उनके गांव के बराबर से नेशनल हाईवे रेलवे पटरी बनी हुई है । इसी पर स्टेशन भी बना हुआ है, हमें जब भी कहीं रेल में सफर करना होता था तो हम दस मिनट के अन्दर टिकट लेकर स्टेशन से रेल में बैठकर चले जाते थे । मगर जब भारत सरकार द्वारा रेल गोदाम बनवाने के लिए आदेश किए हैं, उसके बाद से यहां पर काम शुरू कर दिया गया है, मगर रेलवे अधिकारियों ने हमारे गांव से आ रहे रेलवे स्टेशन के रास्ते को बंद कर दिया है । बब्बू नंबरदार का कहना है कि हमें अब रेल में सफर करने के लिए टिकट लेने पांच किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा 29 से सपा के विधायक जियाउर्रहमान वर्क ने भी ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए कहा है ।