Noida News : पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने अपनाया नया तरीका, चुनाव में सप्लाई के लिए की गई तस्करी, पुलिस ने तस्कर किया गिरफ्तार
नोएडा न्यूज : लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन कर लेकर आबकारी विभाग और पुलिस एक्शन में है। जगह-जगह पुलिस और आबकारी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। बिसरख कोतवाली पुलिस ने ई-रिकशा से शराब बरामद की है। दरअसल, पुलिस चेकिंग से बचने के लिए ई-रिक्शा से शराब लाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, बिसरख कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ई—रिक्शा में शराब लाई जा रही है। पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए चिपियाना खुर्द निवासी को हरियाणा मार्को की अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने 44 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। बिना नंबर ई रिक्शा से सप्लाई करके लाई गई थी।
पुलिस ने शराब तस्कर प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह को बीएलएस स्कूल से 6 प्रतिशत प्लाट अथॉरिटी पार्क की तरफ जाने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया है। प्रकाश सिंह के कब्जे से 44 पेटी अवैध शराब बारामद हुई है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के दौरान बेचने के लिए शराब लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ई रिक्शा और शराब को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।