उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्ट
‘होटल प्लॉट स्कीम’ में नहीं आया एक भी आवेदन:प्राधिकरण को तारीख बढ़ानी पड़ी आगे, अब 28 तक कर सकेंगे अप्लाई
Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा होटल उद्यमियों के लिए ड्रीम प्लॉट स्कीम 23 सितंबर को लॉन्च की गई थी। जिसकी आखिरी तारीख 9 नवम्बर थी, अमूमन प्राधिकरण के स्कीम में आम लोग हो या बिल्डर, उद्मिमी, रुची दिखाते है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि करीब 2 महीने बाद भी इस होटल प्लॉट स्कीम में किसी भी होटल उद्यमियों ने रुचि नहीं दिखाई। प्राधिकरण को अभी तक एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए, जिसकी वजह से प्राधिकरण को आवेदन की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। बता दें इस स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख अब 28 दिसंबर है। फेडरल भारत की एक अधिकारी से हुई बात में ये जानकारी भी सामने आई कि अगर इस बार भी आवेदन नहीं आए, तो स्कीम क्लोज कर दिया जाएगा। आवेदन के लिए आप https://nda.etender.sbi/SBI/pagenotfound जा सकते हैं।
क्यों नहीं आए आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करीब 16 साल बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सेवन स्टार होटल के लिए लॉन्च हुई स्कीम भी डगमगाती दिख रही हैं।आवेदन प्राप्त ना होने के पीछे कई कारण है, जिसमें प्लॉट के रेट, निवेश से होने वाला फायदा और नुकसान साथ ही जगह कितना डेवलप है जैसी कई बातें हैं।
दरअसल ये स्कीम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्टार होटल के लिए लॉन्च की थी। जिसमें सेक्टर 142 का प्लॉट नं. 11 बी, सेक्टर 135 का प्लॉट नं.H-2, सेक्टर 105 का प्लॉट नं SDC-H-2 और सेक्टर 93B का प्लॉट COMM-02, 02A, 02B शामिल है। जिन सेक्टरों में ये प्लॉट है, असल में ये क्षेत्र ज्यादा डेवलप नहीं है। आवेदन न आने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है। वहीं प्लॉट के हाई फाई रेट भी आवेदन ना आने में अपना सहयोग दे रहे हैं। जो कि करोड़ों में हैं।
क्या हैं प्लॉट के क्षेत्रफल
बता दें सेक्टर-93बी में 3 होटल के लिए भूखंड योजना है। इसमें दो का क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर और एक भूखंड का क्षेत्रफल 2090 वर्ग मीटर है। वहीं सेक्टर-105, सेक्टर-142, सेक्टर-135 के तीन भूखंड स्टार श्रेणी के होटल के लिए हैं। इन भूखंड का क्षेत्रफल 7500, 5200 और 24000 वर्ग मीटर का है।क्या है प्लॉट के रेट
इन प्लॉट के रेट की बात करें तो नोएडा अथॉरिटी ने रिजर्व प्राइज जारी कर दिए है। 2000 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 44 करोड़ रुपये है। सबसे बड़े प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 410 करोड़ 70 लाख रुपये रखा गया है। इसकी 10 प्रतिशत धनराशि योजना में आवेदन करने के लिए ईएमडी के रूप में नोएडा अथॉरिटी में जमा करनी होगी।
क्यों नहीं आए आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करीब 16 साल बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे सेवन स्टार होटल के लिए लॉन्च हुई स्कीम भी डगमगाती दिख रही हैं।आवेदन प्राप्त ना होने के पीछे कई कारण है, जिसमें प्लॉट के रेट, निवेश से होने वाला फायदा और नुकसान साथ ही जगह कितना डेवलप है जैसी कई बातें हैं।
दरअसल ये स्कीम नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्टार होटल के लिए लॉन्च की थी। जिसमें सेक्टर 142 का प्लॉट नं. 11 बी, सेक्टर 135 का प्लॉट नं.H-2, सेक्टर 105 का प्लॉट नं SDC-H-2 और सेक्टर 93B का प्लॉट COMM-02, 02A, 02B शामिल है। जिन सेक्टरों में ये प्लॉट है, असल में ये क्षेत्र ज्यादा डेवलप नहीं है। आवेदन न आने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है। वहीं प्लॉट के हाई फाई रेट भी आवेदन ना आने में अपना सहयोग दे रहे हैं। जो कि करोड़ों में हैं।
क्या हैं प्लॉट के क्षेत्रफल
बता दें सेक्टर-93बी में 3 होटल के लिए भूखंड योजना है। इसमें दो का क्षेत्रफल 2000 वर्ग मीटर और एक भूखंड का क्षेत्रफल 2090 वर्ग मीटर है। वहीं सेक्टर-105, सेक्टर-142, सेक्टर-135 के तीन भूखंड स्टार श्रेणी के होटल के लिए हैं। इन भूखंड का क्षेत्रफल 7500, 5200 और 24000 वर्ग मीटर का है।क्या है प्लॉट के रेट
इन प्लॉट के रेट की बात करें तो नोएडा अथॉरिटी ने रिजर्व प्राइज जारी कर दिए है। 2000 वर्ग मीटर के प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 44 करोड़ रुपये है। सबसे बड़े प्लॉट के लिए रिजर्व प्राइज 410 करोड़ 70 लाख रुपये रखा गया है। इसकी 10 प्रतिशत धनराशि योजना में आवेदन करने के लिए ईएमडी के रूप में नोएडा अथॉरिटी में जमा करनी होगी।