नोएडा में घर खरीदने वालों का आंकड़ा बढ़ा, रियल एस्टेट क्षेत्र में 34 प्रतिशत की वृदिध उत्साहजनक
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वालों का आंकड़ों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले तीन महीने के आंकड़ें देखें तो प्रॉपर्टी बाजार में बूम आने का साफ इशारा कर रहे हैं। रियल एस्टेट कारोबार पर नजर रखने वाली संस्था द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं पिछले तीन माह में ग्रेटर नोएडा से अधिक नोएडा में घर खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है।
रियल एस्टेट में 34 प्रतिशत तक की वृद्धि
रियल एस्टेट के कारोबार का डाटा कलेक्ट करने वाली एजेंसी प्रॉपटेक संस्थान स्क्वॉयर यार्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के दौरान 6,328 करोड़ रुपये से घरों की खरीद-फरोख्त कारोबार हुआ। इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में यह 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी साफ प्रदर्शित कर रहा है।
नोएडा में घर की बिक्री में 62 प्रतिशत की वृद्धि
पिछले तीन माह का डेटा देखने से पता चलता है कि नोएडा में घर बिक्री मूल्य में 62% की वार्षिक वृद्धि हासिल की वहीं, जबकि ग्रेटर नोएडा में 13% की वृद्धि हुई। इस अवधि में नोएडा व ग्रेटर नोएडा में संयुक्त रूप से लगभग 8,130 संपत्तियों का पंजीकरण कराया गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 6% अधिक है। प्रॉपटेक संस्थान के अनुसार वर्ष 2023 में इसी अवधि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7,693 सम्पत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था।