×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्टराज्य

हनुमान जयंती के अवसर पर युवाओं ने निभाई सामाजिक ज़िम्मेदारी, वृद्धाश्रम में किया भोजन वितरण और गौसेवा ! 

ग्रेटर नोएडा : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए एक सराहनीय पहल की।

शोभित कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम ने ग्रेटर नोएडा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम और गौशाला में पहुंचकर वहाँ निवास कर रहे वृद्धजनों को प्रेमपूर्वक दोपहर का भोजन कराया।

इस सेवा कार्य में शोभित कुमार माहेश्वरी के साथ उनके मित्र आशीष गोयल, नितेश देव, रोहित महाजन, प्रशांत झा, सत्यम मालवीय, दीपांशु त्यागी, आलोक तिवारी, निवरांशू साहू, सुधीर मौर्य, पुनीत गोचर और नवजोत कुमार भारद्वाज शामिल रहे।

युवाओं ने सामूहिक रूप से वृद्धाश्रम में रह रहे 45 पुरुषों और 15 महिलाओं के लिए भोजन वितरण का आयोजन किया।

इसके साथ ही सभी युवाओं ने वृद्धाश्रम से जुड़ी गौशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया और गौसेवा का पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस सेवा भाव से वृद्धाश्रम का वातावरण आनंदमय और भावुक हो उठा।

वृद्धाश्रम के संचालकों ने इस मानवीय कार्य के लिए सभी युवाओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close