ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे काम समाप्त
साढ़े तीन घंटे चला सर्वे काम, कल भी होगा सर्वे
वाराणसी। यहां के ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे का कार्य समाप्त हो गया। सर्वे समाप्त होने के बाद मस्जिद परिसर से वादी और प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता बाहर निकल आए।
सर्वे के बावत पूछने पर कोर्ट कमिश्नर और सर्वे के दौरान मस्जिद में जाने वाले अन्य अधिवक्ताओं ने चुप्पी साध ली। उन्होंने फिलहाल किसी भी सवाल के जवाब नहीं दिए।
सर्वे में शामिल सभी लोगों को पुलिस ने गाड़ियों में बैठाकर धाम से रवाना किया। उधर, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कल भी सर्वे का काम होगा।
करीब साढ़े तीन घंटे मस्जिद में सर्वे की प्रक्रिया चली। सर्वे करने गई टीम में कुल 52 सदस्य शामिल थे। मस्जिद में तहखानों के चार दरवाजों को खोला गया।
तालों में जंग लग जाने के कारण चाबी से दरवाजे नहीं खुले। चाबियां होने के बावजूद ताला नहीं खुलने पर तोड़कर सर्वे टीम अंदर गई।
गौरतलब है कि अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग को ठुकरा दिया था। इसके अलावा मस्जिद में सर्वे करने की अनुमति दी थी। अदालत की अनुमति के बाद ही सर्वे का काम शुरू हुआ है।