नोएडा स्टेडियम में जेपी नड्डा समेत हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास
जिसे करने से शरीर, मन, आत्मा शुद्ध होती है, उसे कहते हैं योग
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारम्भ किया। योग शिविर का आयोजन आयुष विभाग, नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, नोएडा विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया था। इस योग शिविर में भाजपा नेताओं सहित जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत करीब दो हजार लोग शामिल होकर एक साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर योगाभ्यास में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का प्रस्ताव दिया था जिसे 170 देशों ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आज करीब 75 हजार स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया गया है। प्राचीनकाल से ही लोग योग करते आ रहे हैं। जिसके करने से शरीर, मन और आत्मा शुद्ध होती है, उसे ही हम योग कहते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी लोगों को योग से जुड़ना चाहिए। योग सिर्फ आसनों का समूह ही नहीं बल्कि यह जीवन पद्धति है। योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यमिक विकास होता है। भारत के लिए यह गौरव का क्षण है जब हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषि परम्परा के इस अनमोल उपहार को लोक और मानवता के कल्याण के लिए उपयोग करने में सफल हो रहे हैं।
यहां आयोजित योग शिविर में नोएडा के भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उन्होंने योगाभ्यास कर लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान पूरा स्टेडियम सामूहिक योग की आवाज से गूंज उठा। सुबह पांच बजे से लोग सामूहिक योग में हिस्सा लेने के लिए नोएडा स्टेडियम में पहुंचने लगे। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात था।
नड्डा सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सुबह करीब 7 बजे पहुंचे। योग गुरु आचार्य डॉ. राजेश पंवार ने लोगों को योगाभ्यास कराया। योग गुरु आचार्य डॉ. राजेश पंवार ने सामूहिक योग का शुभारंभ ओम प्रार्थना से किया। योग गुरु ने प्राणायाम, वज्रासन, धुनरासन, भुजंगासन, पदमासन, अनुलोम विलोम, सर्वांगासन, हलासन, महामुद्रा, कपालभाति, भद्रासन आदि योग क्रियाएं कराईं। आसनों के लाभ के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर योग गुरु ने कहा कि योग जीवन को सुखमय व तनावमुक्त बनाने की सरल और सुगम प्रक्रिया है। जिसे बिना किसी धन व्यय किए इसे स्वयं कर सकते हैं। योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग ने जिले में पांच स्थानों पर नोएडा स्टेडियम, शहीद पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा, बिसरख ब्लाक, दादरी और जेवर तहसील प्रांगण में योगाभ्यास शिविर आयोजित किया था।