सलाहःपूर्व छात्रों ने अपने कारपोरेट अनुभवों को किया साझा
जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम छात्रों का दीक्षारम्भ समारोह का तीसरा दिन
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा में पीजीडीएम सत्र 2022-24 के नवप्रवेशित प्रबन्धन छात्रों का पाँच दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह के तीसरे दिन संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों ने नवप्रवेशित छात्रों को अपने विभाग की वार्षिक गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इनमें प्रमुख हैं, परीक्षा विभाग, प्रोग्राम ऑफिस एवं प्लेसमेंट विभाग परीक्षा विभाग। इन सभी से सम्बन्धित सभी जानकारी एवं नियमों से छात्रों को अवगत कराया गया।
वार्तालाप में प्रोफेशनल रहने की सलाह
बाद में संस्थान के पूर्व छात्र रोहित गन्दोत्रा, डायरेक्टर सेल्स एण्ड मार्केटिंग, 10टाइम्स एवं सिमरत एबाट, स्पेशलिस्ट एडब्ल्यूएस ईबीयू, एचसीएल टेक्नॉलाजीज ने अपने कारपोरेट अनुभवों को संस्थान के नवीन छात्रों से साझा किया। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों को कारपोरट में सफलता के टिप्स भी दिए। रोहित गन्दोत्रा ने नवीन छात्रों को अपने वार्तालाप में प्रोफेशनल व्यवहार की सलाह दी। संस्थान की डायरेक्टर डॉ० सपना राकेश ने पूर्व छात्रों को धन्यवाद और सम्मानित किया।