जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की दुखद मौत, परिजनों का हंगामा, आरोप लगाया युवती को गिराया गया
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका(मैड) की दुखद मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों और नाते-रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि घरेलू सहायिका को धक्का देकर गिराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ्लैट नंबर 1105 में करती था काम
जानकारी के अनुसार, नंगली वाजिदपुर गांव की रहने वाली युवती सेक्टर 134 की जेपी कॉममॉस सोसाइटी में टावर के प्लैट नंबर 1105 में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। शनिवार दोपहर को वह सोसाइटी में ग्यारहवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में काम कर रही थी। अचानक वह बालकनी से नीचे आ गिरी। उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई।
ग्रामीणों एवं परिजनों का हंगामा
सूचना मिलने पर घरेलू सहायिका के परिजन और अन्य ग्रामीण सेक्टर 134 पहुंच और सोसाइटी के बाहर बैरकेड्स लगाकर रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि युवती को धक्का देकर नीचे गिराया गया। वे फ्लैट मालिक के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। वह मुकदमा दर्ज कर कारवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।