crimeउत्तर प्रदेशनोएडा
Noida: ATM पर सहायता के नाम पर जालसाजी, एटीएम बदलकर की शोपिंग, एफआईआर के नाम पर टरका रही पुलिस
नोएडा में जालसाजी करने वालों का आतंक हैं। पहले एटीएम बूथ मे मदद के नाम पर जालसाज ने एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके बाद पीड़ित को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। मामले की तहरीर पीड़ित ने थाना 39 पुलिस को दी है।
आरोप है कि घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं की रही है। 5 दिन पुलिस स्पीड को कोई ना कोई बहाना बनाकर वापस भेज देती है।
नोएडा से की जलसाजो ने शोपिंग
आरोप है कि एटीएम बदलकर जलसाजों ने एटीएम के जरिए शॉपिंग की। सेक्टर 104 से उन्होंने करीब एटीएम से 50 हजार की शॉपिंग की। शॉपिंग करते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में पूरे मामले की तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पीड़ित को टरका रही FIR लिखने में सेक्टर 39 पुलिस।