×
दिल्ली

सुधर जाओ, वरना होगी कड़ी कार्रवाई

केंद्र सरकार ने ओला, उबर जैसी कैब कंपनियों को दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली। ग्राहकों से लगातार शिकायतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे ग्राहकों की शिकायतों को समय रहते दूर कर लें वरना उनकी खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

दरअसल, ओला और उबर जैसी कैब सर्विस दाता कंपनियों की ग्राहक लगातार शिकायतें कर रहे थे कि वे सर्विस ठीक नहीं दे रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसतरह की शिकायतों का एक तरह से अंबार सा लग गया था। तब केंद्र सरकार ने उन्हें कैब समझौता करने वालों को सेवा (सर्विस) में सुधार की कड़ी चेतावनी दी। यही नहीं शीघ्र ही सर्विस में सुधार नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा कर दी।

कुछ दिनों से केंद्र सरकार के पास ओला और उबर के जरिये टैक्सी बुक करने वाले ग्राहक लगातार शिकायत कर रहे थे कि कैब ड्राइवर उनके साथ खराब व्यवहार करते हैं। टैक्सी के किराये में अचानक वृद्धि कर दी गई है। यात्रा के दौरान ड्राइवर एसी चलाने से मना कर देते हैं। टैक्सी बुक हो जाने के बाद भी कई बार राइड रद कर दी जाती है। यहां तक पीक आवर दिखाकर कम किराये बुक की गई टैक्सी का अचानक किराया बढ़ा दिया जाता है। यह किराया दोगुने से भी अधिक होता है। ग्राहक जब इसके लिए तैयार नहीं होता है तो बुक टैक्सी रद करने के लिए उससे रद करने के लिए रुपयों की मांग की जाती है। नहीं देने पर झगड़ा करने पर ड्राइवर उतारू हो जाता है। ऐसी कई तरह की शिकायतें ग्राहक कर रहे थे। शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस मामले में 10 मई को कैब कंपनियों के साथ बैठक की।

बैठक में कैब कंपनियों ओला, उबर, रैपिडो, जुगनू, मेरु, रैपिडो आदि कैब राइड एग्रीगेटर्स कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैठक में सरकार ने कैब एग्रीगेटर्स को ग्राहकों की शिकायतों की जानकारी दी और कंपनियों को अपनी सर्विस में सुधार लाने और शिकायतों को दूर करने की चेतावनी दी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close