×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मीटिंगः नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की बैठक में औद्यौगिक निर्देशिका का हुआ विमोचन

औद्यौगिक निर्देशिका में नोएडा में बन रहे उत्पादों की उपलब्ध कराई गई है जानकारीः विपिन

नोएडा। नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की आज बुधवार को बी-110ए, सेक्टर-6, नोएडा में ईसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में औद्योगिक निर्देशिका का अध्यक्ष ने विमोचन कर निर्देशिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमियों के लिए निर्देशिका कैसे उनके व्यापार में सहायक सिद्ध हो सकती है।

औद्यौगिक निर्देशिका का हुआ विमोचन

बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन एवं पदाधिकारियों ने नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की 17वीं औद्यौगिक निर्देशिका- 2022 का विमोचन किया। विमोचन के बाद विपिन मल्हन ने कहा कि इस औद्यौगिक निर्देशिका में नोएडा में बन रहे उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। यह औद्यौगिक निर्देशिका वर्तमान में कार्य कर रहे उद्योगों के साथ ही नये उद्यमियों के लिए बहुत सहायक है।

निर्देशिका के जरिये बढ़ेगा तालमेल

उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक निर्देशिका के माध्यम से उद्यमियों में आपसी तालमेल बढ़ेगा। इसके अलावा व्यापार बढाने में यह निर्देशिका सहायक सिद्ध होगी।

ये उद्यमी थे बैठक में शामिल

बैठक में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, राकेश कोहली, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, सचिव कमल कुमार, आलोक गुप्ता, राहुल नैय्यर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, पवन जैन, वीरेन्द्र नरूला, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चुघ, अनूप भण्डारी के साथ ही मो० आजाद, अतुल मित्तल, अजय अग्रवाल, आरके सूरी, इन्दरपाल खांडपुर, जगदीश खुराना, सुशील सूद, एचके गौतम, सतनारायण गोयल, पियूष मंगला, शाजिद अली, सुनील जैन, विनीत कत्याल, हरीश कालरा, आरजे सिंह, श्रीजोगेन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा, संजीव बांदा, कार्तिक कमल कुमार, अंकुर अरोड़ा, आरती खन्ना, झूमा विश्वास नाग, तैयब चौधरी, संदीप विरमानी, वी राम कुमार, तमनजीत सिंह आदि उद्यमी उपस्थित थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close