crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूजः संंदिग्ध हालत में खड़ी कार से दस लाख से अधिक रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस व इनकम टैक्स की टीम

स्थानीय शहरी निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जाने का लगाया जा रहा अंदाजा, कार में सवार लोगों से नोटों के बारे में पूछताछ कर रही टीम

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के थाना सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 में एक कार से 10 दस लाख रुपये बरामद हुए हैं। इतनी राशि के बरामद होने से पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीम रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 में एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी थी। कार में चार लोग सवार थे। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब दस लाख से अधिक रुपये बरामद हुए। इतनी बड़ी राशि को देखकर पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। टीम फौन मौके पर पहुंच गई और कार में बैठे लोगों से रुपयों के बारे में पूछताछ की।

मौके पर एडीसीपी, एसीपी और इनकम के अधिकारी मौजूद थे। रुपयों के बारे में पता लगाने और कहां से और किस काम के लिए थे, के बारे में छानबीन जारी थी। पुलिस और इनकम टैक्स विभाग को आशंका है कि यह रकम ग्रेटर नोएडा के विभिन्न शहरी निकायों में हो रहे चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए गुपचुप तरीके से ले जाई जा रही थी कि रास्ते में ही संदिग्ध अवस्था कार खड़ी कर देने से पुलिस को शक हो गया।

गौरतलब है कि इन दिनों दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि रखने पर पुलिस और इनकम टैक्स विभाग को उसकी वैधता साबित करना जरूरी हो गया है। रुपयों से संबंधित कागजात दिखाना आवश्यक हो गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close