×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

प्रस्ताव पारितः 28 जून को ग्राम खोदना खुर्द में होगी किसान सभा की पंचायत

पंचायत में किसान सभा की सभी ग्राम कमेटियां व सभी सहयोगी संगठन होंगे शामिल, आज रविवार को ग्राम पतवाडी में हुई जिला कमेटी की बैठक पारित किया गया प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारती किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर चले किसानों के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप हुए ऐतिहासिक फैसले के मुद्दे पर आज रविवार को ग्राम पतवाड़ी में बैठक हुई। किसान सभा जिला कमेटी की यह बैठक गवरी मुखिया के आवास पर हुई। बैठक में किसानों के आंदोलन एवं हाई पॉवर कमेटी के गठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

28 जून को ग्राम खोदना खुर्द में होगी पंचायत

रविवार क हुई बैठक में 28 जून को ग्राम खोदना खुर्द में पंचायत का प्रस्ताव पारित किया गया। इस पंचायत में किसान सभा की सभी ग्राम कमेटियां एवं सभी सहयोगी संगठन शामिल होंगे।

किसानों के मुद्दे नीतिगत

किसान सभा के प्रवक्ता डा.रूपेश वर्मा ने आज रविवार को हुई बैठक में शामिल लोगों को बताया कि हमारे मुद्दे नीतिगत हैं जिनको हल करना प्राधिकरण के किसी एक अधिकारी के बूते की बात नहीं है। 10% आबादी प्लॉट, रोजगार की नीति, नये कानून के अनुसार सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा, भूमिहीनों को 40 वर्ग मीटर का प्लॉट, शिफ्टिंग की नीति एवं अन्य मुद्दों को हल करने पर प्राधिकरण के अधिकारी हमेशा अपनी असमर्थता जताते रहे हैं। ऐसे में शासन की ओर से हाईपॉवर कमेटी (उच्चाधिकार प्राप्त समिति) जो किसानों के उक्त नीतिगत मसलों पर निर्णय लेने में सक्षम हो, का गठन किया जाना अपनेआप में ऐतिहासिक घटना है। इससे पूर्व पतवाड़ी में वर्ष 2011 में भूमि अधिग्रहण रद्द होने के बाद ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में इस तरह की कमेटी का गठन किया गया था। ठाकुर जयवीर सिंह की कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही याचिकाकर्ताओं के अलावा अधिग्रहण से प्रभावित अन्य सभी किसानों को अतिरिक्त मुआवजा दिया गया था।

महिलाओं के कारण यह संभव हुआ

गवरी मुखिया ने बैठक में कहा कि यह हमारे जबरदस्त संघर्ष एवं फौलादी एकता का नतीजा है। खासकर, महिलाओं ने जिस जुझारू संघर्ष के साथ 7 जून को पुनः धरनास्थल पर कब्जा किया, उसी के कारण यह संभव हो सका है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा इस हाई पॉवर कमेटी में जनप्रतिनिधियों को शामिल किए जाने से जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी तय हो गई है। हमें 15 जुलाई तक अपने संगठन को और चुस्त-दुरुस्त रखना है। इसकी तैयारी के लिए हर गांव में किसान सभा की कमेटी और पंचायतों का आयोजन होगा। इससे आवश्यकता होने पर तुरंत जबरदस्त आंदोलन शुरू किया जा सकेगा।

…खामियाजा सत्तारुढ़ पार्टी को भुगतना होगा

जगबीर नंबरदार ने कहा कि जिन मसलों पर किसान सभा ने आंदोलन खड़ा किया है उन्हें प्राधिकरण ने दफन किया हुआ मान लिया था यह क्षेत्र के जुझारू संघर्ष का परिणाम है कि शासन को इन मुद्दों पर हाई पॉवर कमेटी के गठन के लिए राजी होना पड़ा है यदि प्राधिकरण ने जरा भी चालाकी करते हुए फैसले से जरा भी पीछे हटने की कोशिश की तो इसका खामियाजा यहां पर तैनात अधिकारियों एवं सत्ताधारी पार्टी को उठाना पड़ेगा। किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कमेटी के समक्ष खोदना खुर्द के मंदिर पर 28 जून को किसान सभा की कमेटियों एवं अन्य सभी सक्रिय क्षेत्रवासियों की पंचायत बुलाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पास किया। 28 जून को खोदना खुर्द के मंदिर पर पंचायत का आयोजन किया जाएगा पंचायत में सभी सहयोगीयों एवं सहयोगी संगठनों पार्टियों को आमंत्रित किया जाएगा उन्हें सहयोग देने समर्थन करने के लिए धन्यवाद देकर सम्मानित किया जाएगा फैसले को लागू करने के संबंध में जिसमें डीएम के स्तर पर सर्किल रेट के रिवीजन रोजगार से संबंधित 3 सितंबर 2010 के शासनादेश को लागू करने के बारे में गठित कमेटी का फॉलोअप, 30 जून तक हाई पॉवर कमेटी के नोटिफिकेशन के फॉलो अप, नोटिफिकेशन के बाद होने वाली हाई पॉवर कमेटी की बैठक के बारे में फॉलो अप तथा प्राधिकरण स्तर के अन्य सभी मुद्दों पर प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक और फॉलो अप किया जाएगा।

बैठक में ये लोग थे शामिल

जिला कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, सचिव जगबीर नंबरदार, हरेंद्र खारी, मनोज प्रधान, बुध पाल यादव, सुरेश यादव, महाराज सिंह प्रधान, राजीव नागर,रजे सिंह, मुकेश खेड़ी, सुशील सुनपुरा, निशांत रावल घोड़ी, अजब सिंह प्रधान,  मनोज जुनपत, मोहित जुनपत, रणवीर मास्टर, मायचा, यतेंद्र मैनेजर, पप्पू प्रधान मायेचा, प्रकाश प्रधान सिरसा, निरंकार प्रधान सादोपुर, अशोक आर्य सादोपुर, महेश प्रजापति, इंद्रजीत  अजय पाल भाटी, रामपुर फतेहपुर, सुरेंद्र भाटी खानपुर, मोनू मुखिया, संदीप भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, नीरज शर्मा, यतेंद्र भाटी, सुरेंद्र यादव, सतीश यादव, बिजेंद्र नागर उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close