Greater Noida Hindi News: दिव्यांग श्रेणी में राज्य पुरस्कार हासिल करना हो तो करें 20 जुलाई तक आवेदन
विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रों किया जाएगा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर पात्र दिव्यांग और संस्थाएं दिव्यांग श्रेणी में राज्य स्तरीय पुरस्कार हासिल करना चाहती हों तो वे 20 जुलाई तक आवेदन करें। आवेदन पत्रों की जांच होने और पात्र होने पर उन्हें विभिन्न 12 श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा।
हर साल दिया जाता है पुरस्कार
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के अभ्यर्थी और संस्थाएं हर वर्ष 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से 12 विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित की जाती हैं। उन्हें पात्र होने पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
कहां करें आवेदन
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी निम्न श्रेणी के दिव्यांगजन पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी और संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर उसे पूरी तरह भरकर आवश्यक संलग्नक अभिलेखों (Required enclosure records) के साथ 20 जुलाई तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नं0 107 विकास भवन सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में जमा कर सकते हैं।
ये हैं पुरस्कारों की श्रेणियां
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों के लिए क्रमशः निम्न श्रेणियां, दक्ष दिव्यांगजन कर्मचारी, स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांग हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, प्रेरणास्रोत के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक, बालिका के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।