उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर के 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ, जानिये जिले में कौन- कौन कंपनी कर रही है निवेश

ग्रेटर नोएडा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की 1400 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही आज से नोएडा के कई प्रोजेक्ट भी जमीन पर उतरने को तैयार है।
प्रधानमंत्री फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (यूपीजीआईएस 2023) के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत व उच्चायुक्त तथा अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन
नोएडा में सेक्टर 6 के इंदिरा गांधी कला केंद्र, ग्रेटर नोएडा एवं दादरी तहसील में भी दोपहर 12: 30 बजे से ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण, प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों की भी सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।

38 लाख करोड़ में से 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट गौतमबुद्धनगर में होंगे शुरू
जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के माध्यम से लगभग 38 लाख करोड़ निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें 10 लाख करोड़ निवेश के एमओयू जनपद गौतम बुद्ध नगर के भी सम्मिलित हैं। 38 लाख करोड़ में से पहले चरण में लगभग 10 लाख करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने हेतु यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन नए निवेश के जरिए युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close