×
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

अमित शाह की मानहानि मामला, राहुल गांधी सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश, बोले मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश

लखनऊ/सुल्तानपुर(फेडरल भारत न्यूज): कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह की मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए और जज के समक्ष अपने बयान में कहा कि “मैं पूरी तरह निर्दोष हूं और मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है”। मेरी और पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट क अनुसार, राहुल गांधी लगभग 16 मिनट तक कोर्ट में रहे। मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त हो होगी। आरोप है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। इस आरोप को लेकर सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।

राहुल के वकील ने कहा, संसद सत्र के बीच कोर्ट में पेश हुए राहुल

राहुल गांधी के वकील काशी शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र चल रहा है, इसके बावजूद राहुल गांधी गांधी कोर्ट में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। राहुल ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह मेरी और पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। कोर्ट ने बयान दर्ज करके मामले की सुनवाई की अगली तारीख 12 अगस्त तय की है।

अमौसी हवाई अड्डे पर रही भारी अफरा-तफरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नई दिल्ली से शुक्रवार को सुबह हवाई जहाज से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम वहां जमा हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने वहां से निकाला और वाया रोड वह अपने काफिले के साथ सुल्तानपुर पहुंचे। जहां भारी भीड़ थी। धक्का-मुक्की के बीच राहुल गांधी को सुरक्षाकर्मी भीड़ से बचाते हुए कोर्ट के अंदर ले गए। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मिंयों द्वारा कोर्ट परिसर के दरवाजे बंद किए जाने से स्थानीय वकील भड़क गए थे। लेकिन राहुल कुछ ही समय रुक और अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close