शर्मनाक : ग्रेटर नोएडा की जीबीयू में पीएचडी की छात्रा का शारीरिक शोषण, मामला दबाने में लगा विवि प्रशासन, यूजीसी से शिकायत
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत नेटवर्क) : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में पीएचडी की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण का मामला तूल पकड़ सकता है। पीड़ित परिजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई है। आरोप है कि जीबीयू के डीन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बारे में यूजीसी चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर पूरी घटना से अवगत कराया गया है।
जांच के लिए कमेटी बनी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जीबीयू में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पीड़िता की बड़ी बहन ने कार्रवाई नहीं होने पर यूजीसी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। वहीं कुलपति आरके सिन्हा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आइएसीसी कमेटी का गठन किया गया था। चार से पांच बार कमेटी मामले की सुनवाई कर चुकी है। छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। जांच रिपोर्ट आने के बार कार्रवाई होगी।
अभी थाने में शिकायत नहीं
उधर, इस पूरे मामले में इकोटेक प्रथम थाना प्रभारी अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में थाने पर कोई भी शिकायत नहीं दी गई है पुलिस को इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। भविष्य में अगर कोई इस तरह की शिकायत आती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी